जहानाबाद/ फतेहपुर- कस्बे के मोहल्ला सुन राही गली में एक विद्युत पोल पर करंट होने से उसकी चपेट में गाय के आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के सोनराही गली निवासी बाबू रामपाल पुत्र स्वर्गीय राम अवतार ने बताया कि सुबह सभी जानवरों को लेकर घर से जंगल में चराने के लिए जा रहे थे तो मोहल्ले में ही विद्युत पोल पर करंट होने के कारण गाय विद्युत पोल पर चिपक गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई आगे बताया कि विद्युत पोल पर हमेशा करंट आ जाता है जो विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा है वैसे तो बरसात के पहले विद्युत विभाग हर विद्युत पोल को निरीक्षण करता है जिससे किसी भी विद्युत पोल पर करंट ना हो और एक दुर्घटना से बचा जा सके इसके बावजूद विद्युत विभाग कैसे अनदेखा कर देते हैं जिससे बेजुबान पशुओं की मौत हो जाती है अभी पिछले 15 दिन पहले भी कस्बे में ही दो बेजुबान पशुओं की विद्युत पोल में करंट होने से मौत हो गई थी ।