विद्युत कैम्प में बसूले दो लाख पच्चीस हजार रुपये:बड़े बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

बरुआसागर(झाँसी)बरुआसागर में बिधुत विभाग द्वारा आयोजित समाधान केम्प में उस समय हड़कम्प मचता नजर आया ,जब जिले के एक्सईएन ग्रामीण के साथ विभाग के आगरा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी आ धमके।अचानक आये दो बड़े विधुत उच्चाधिकारियों ने कैम्प में उपस्थित उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना तो आगरा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी के भृकुटी तनी नजर आयी।मिलीं जानकारी के अनुसार बरुआसागर के गुलाब बाग धाम में विधुत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान हेतु एक केम्प का आयोजन किया गया।देर दोपहर आयोजित केम्प में एसडीओ शिव कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में अधीनस्थ उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान हेतु कार्य कर रहे थे।साथ ही विधुत बिल भी ऑनलाइन विधुत कार में जमा किये जा रहे थे।तभी अचानक कैम्प में जिले के एक्सइएन डी यादूवेंद्र समेत आगरा मण्डल के अधिशासी अभियंता अशोक केम के पहुंचने से कैम्प में हड़कम्प मचता दिखायी दिया।अचानक मोके पर पहुँचे दोनों विभागीय अधिकारियों को तमाम समस्याओं से ग्रस्त उपभोक्ताओं ने अपना दुखड़ा सुनाह।उपस्थित उच्चाधिकारियों से शिकायत में बताया गया की तमाम उपभोक्ताओं का कई कई महीनों तक बिल ही निकला जा रहा है।वहीं उपस्थित तमाम उपभोक्ताओं ने मौखिक शिकायत करते हुए बताया की कई महीनों सालों बीत जाने के उपरांत भी आज तक हमारे मीटर की रसीद अथवा सीलिंग ही विभाग से प्राप्त नही हो पाई है।एक साथ ढेर सारी कमियों को सुनकर उपस्थित विभागीय अधिकारियों की भृकुटी टेड़ी होने के साथ साथ अधीनस्थों को मौके पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर उपभोक्ताओं की सारी शिकायतें दूर करने का काम हो जाना चाइये।अन्यथा की स्थिति में मजबूरन प्रदेश मुख्यालय रिपोर्ट करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।मोके पर मौजूद जेई के साथ एसडीओ को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द नगर की तमाम उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर करने हेतु निर्देशित किया।वही बताया गया कि बिधुत विभाग में अपनी जड़े मजबूत कर चुकी दलाल प्रथा को हर हाल में समाप्त करना होगा।तभी उपभोक्ता सीधा विभाग से जुड़ेगा।जेई सन्तोष कुमार सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी के सहयोग से पहले अपने पावर हाउस को दुरुस्त करने का काम कर रहे है।साथ ही एक चैकिंग अभियान चलाते हुए बड़े बकायेदारों पर नकेल कसते हुए उनके कन्केशन काटते हुए बिधुत चोरी करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराते हुए विभागीय कड़ी कार्यवाही की जा रही है।कुछ भी हो उपभोक्ताओं की मांग है कि सही समय सही तरीके से विभागीय बिल निकाले जाएं, जिससे हम सभी उपभोक्ता अपना बिल जमा कर सकें। उपरोक्त कैम्प में विभाग द्वारा दो लाख पच्चीस हजार रुपये बसूले गए बही दूसरी ओर बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए

भाजपाइयों ने जतायी आपत्ति—-
विधुत कैम्प में उपस्थित जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण ना होने की दशा में कैम्प में उपस्थित कुछ युवा मोर्चा के भाजपाई उत्तेजित होते नजर आए।उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक नगर के उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण नही होगा,तब तक इस बिधुत कैम्प का बहिष्कार किया जाएगा।
रिपोर्ट-अमित जैन बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *