आज़मगढ़- राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय आवाहन पर विद्युत कर्मियों के पीएफ महा घोटाले के विरोध में चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी ध्यानाकर्षण सभा के क्रम में संगठन की जनपद इकाई द्वारा बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में पीएफ मामले का जल्द समाधान करने की मांग की गयी और अब तक की कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया गया। दौरान जनपद इकाई द्वारा यह प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया । यदि 7 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार बिजली कर्मियों के पीएफ राशि की सुरक्षा की गारंटी हेतु जारी नहीं करती है । एवं पीएफ महा घोटाले के मुख्य आरोपी तत्कालीन चेयरमैन सदस्यों को निलंबित कर पुलिस हिरासत में जांच किए जाने का निर्देश जारी नहीं करती है तो बड़ा आन्दोलन होगा। इन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़