मड़िहान मीरजापुर-स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के चौकिया मजरा में उदेश पुत्र सुरेश उम्र 25 वर्ष रविवार की सुबह टीवी का प्लक बोर्ड में लगा रहा था कि बोर्ड में उसी समय 11000 बोल्टेज के लाइन दौड़ पड़ी जिससे युवक चिपक कर रह गया।वही मृतक की पत्नी कुछ देर बाद अन्दर कमरे में आई तो देखकर पति को चिल्लाई किन्तु पति की आवाज नहीं आई तो दौड़कर बाहर रोते हुये भागी जिससे घर के अन्य परिजन भागकर मौके पर आये तो चिपका देखकर दूरभाष पर पॉवर हाऊस पर सूचना देकर बिजली कटवाई व युवक को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम मड़िहान गये जहाँ देखते ही डाक्टरों ने युवक मृत घोषित कर दिया।आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पॉवर हाऊस के सामने शव रखकर घेराव कर मुआवजे की मांग करने लगे।घटना के आधे घण्टे बाद सीओ केपी सिंह के साथ जेई विजय कुमार यादव पहुँचकर आस्वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी।
-सुभाष मिश्रा मिर्जापुर