विद्या विहार इंटर कॉलेज मे जग्गू राम मौर्य जी का जयंती समारोह मनाया गया

वाराणसी – पंचकोशी रोड सलारपुर विद्यालय इंटर कॉलेज मैं जयंती समारोह का आयोजन किया गया स्वर्गीय जग्गू राम का जीवन परिचय 5 मार्च 1935 का दिन यानी तत्कालीन गुलाम भारत में सलारपुर की धरती पर माता मनभवति देवी मैं एक विलक्षण प्रतिभा के बुधनी ब्लॉक को जन्म दिया जिनका नाम जग्गू राम मौर्या पड़ा सामान्य निर्धन परिवार में जन्मे जग्गू राम मौर्य जैसा व्यक्तित्व शुरू से ही काफी झंझावतों एवं बीच दो कॉलखंडों में विभक्त प्रतीत होते हैं पिता बलराम साधारण किसान थे अतः जीवन के प्रथम प्रहर मै समाज में व्याप्त तमाम कुर्तियों व गुलामी का दंश झेल रहे देश ने इनके संवेदनशील मन को झकझोरना शुरू किया 1957 में विक्टोरिया की मूर्ति तोड़ने झांसी की रानी की मूर्ति लगाने तथा अंग्रेजी हटाओ आंदोलन में सहयोग करने के कारण 19 माह की सजा काटने वाले स्वतंत्रता ग्राम सेनानी स्वर्गीय जग्गू राम मौर्या जी को देश के स्वतंत्र होने के बाद ग्राम वासियों ने सन 1961 से 1982 तक ग्राम प्रधान के रूप में चुनकर एक नए सतम के रूप में सुशोभित किया स्वर्गीय जग्गू राम मौर्य जी ने मौर्य समाज के उत्थान एवं उत्कर्ष के लिए 1963 में प्राइमरी पाठशाला की स्थापना की और कुछ ही वर्षों उपरांत सन 1977 में विद्या विहार इंटर कॉलेज की आधारशिला रखी इसी कॉलेज के प्रबंधक का कार्य करते हुए महिला डिग्री कॉलेज की शिक्षा उपलब्ध करा कर समाज को शिक्षित करने का कार्य करते रहें समाज में गरीब एवं निस्सहाय लोगों के लिए शुरू से ही मददगार स्वर्गीय जग्गू राम मौर्य जी सन 1978 में डॉ भगवान दास अरोड़ा के सहयोग से पंजाबी अस्पताल की स्थापना करके सुरक्षित समाज के सपने को भी साकार किया
जग्गू राम जयंती समारोह 5 मार्च 2018 हुआ।
श्री अमरनाथ मौर्य प्रबंधक विद्यालय इंटर कॉलेज सलारपुर वाराणसी अशोक मौर्य सत्यनारायण मौर्य सकलनारायण मौर्य, डॉ रवि मौर्य मौजूद रहे ।
रिपोर्टर -अनिल गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *