चंदौली- मामला दीनदयाल नगर के पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गाँव का है जहा बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है समय समय पर बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाये जाते रहे है, सब डिवीजन पड़ाव अंतर्गत बिजली की समस्या को देखते हुए आज विजलेंस टीम पूर्व निर्धारित छापेमारी करने के इरादे से बहादुरपुर के एक कारखाने में छापेमारी कर बड़ी बिजली चोरी का खुलासा किया है,।लाइनलॉस के तहत चेकिंग के दौरान भूमिगत 30 मीटर अवैध केबिल पकड़ा गया है, जिसमे कारखाना मालिक हसिमुदिन सिद्धकी के द्वारा अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने के मामले में विद्युत अधिनियम की धारा 135 का दोषी पाया गया बिजली विभाग द्वारा आरोपी से 15 लाख सम्मन शुल्क वसूला गया हसिमुदिन के द्वारा 20 किलोवाट का कनेक्शन ले कर 75 किलोवाट का अवैध लाईन युज किया जा रहा था जिसमे विधुत विभाग द्वारा करवाई की गई हैं ।
रिपोर्ट-: अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली