मितौली खीरी- तहसील सभागार मितौली में उप जिला अधिकारी राम दरस राम व पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक की उपस्थिति में आवश्यक वस्तु विक्रेताओं को ई पी ओ एस फिंगर इलेक्ट्रॉनिक बायोमैट्रिक मशीन का वितरण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी मितौली ने आवश्यक वस्तु विक्रेताओ को 159 मशीने जिसमें विकास खंड मितौली को 96 तथा बेहजम विकास खंड को 63 मशीनें वितरित कर आवश्यक वस्तु विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार आखिरी पायदान पर खड़े हुए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हर व्यक्ति को उचित दर पर वितरित की जाने वाली वस्तुओं का सीधे लाभ मिलना चाहिए पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक ने विताओं को समझाते हुए कहा कि गेहूं चावल केरोसिन या अन्य वस्तुएं आप लोगों को मिलती हैं अब फिंगरप्रिंट करा कर ही उपभोक्ताओं को देंगे अगर कार्डधारक उपलब्ध नहीं है तो परिवार में जिसका आधार कार्ड उस राशन कार्ड में लिंक है उसका फिंगरप्रिंट कराकर वस्तुएं उपलब्ध करायें जिससे सरकार की मंशा के अनुसार ही वस्तुओं का वितरण हो जिले से आई हुई प्रशिक्षण टीम के द्वारा कोटेदार को मशीनों का विधिवत प्रशिक्षण दिया।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी