बिजनौर/ शेरकोट – अनियंत्रित होकर एक विक्रम के पलटने से सड़क पर आम का फड़ लगा रहे चाचा भतीजा गम्भीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने घायलो को धामपुर अस्पताल मे भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला शेखान निवासी युसुफ पुत्र बुन्दु व उसका भतीजा अब्दुल मुब्तलीब पुत्र अब्दुल्ला बुद्धवार दोपहर लगभग 2 बजे शेरकोट हरेवली मार्ग स्थित सड़क पर आम का फड़ लगा कर आम बेच रहे थे की हरेवली निवासी विक्रम चालक धामपुर के प्रिंयका स्कूल से बच्चों लेकर उनके घर छोड़ने जा रहा था की विक्रम अचानक अनियंत्रित हो जाने के साथ साथ विक्रम आउट साइड चले जाने से विक्रम पलट गया जिससे दोनो चाचा भतीजे गम्भीर रुप से घायल हो गये। विक्रम मे सवार स्कूली छोटे छोटे बच्चों मे कोहराम मच गया ओर विक्रम चालक मोके से फरार हो गया। रोड से गुजर रहे लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस व लोगो ने बच्चों विक्रम से काफी मशक्कत के बाद बहार निकाला ओर फड़ मालिक व उसके भतीजे दोनो घायल को उपचार हेतू धामपुर भर्ती कराया गया । वही विक्रम मे सवार बच्चे भी मामूली रुप से घायल हो गये। विक्रम मे सवार बच्चे व विक्रम हरेवली का बताया जाता है। सूचना पर बच्चों के परिजन घटना स्थल पर दौड़ पड़े। परिजनो को देख बच्चे लिपट कर रो पड़े ।
-रिपोर्ट दिनेश शर्मा विकार अंजुम