Breaking News

विकास भवन लखनऊ मे नौकरी का झांसा देकर 68 हजार की ठगी

बरेली। जनपद लखनऊ के विकास भवन मे नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 68 हजार रुपये ठग लिए गए। इस मामले में थाना किला मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना किला के मोहल्ला बजरिया मोतीलाल निवासी गिरिजाशंकर शर्मा का कहना है कि अलखनाथ मंदिर आने-जाने के दौरान उनकी मुलाकात आंवला में मनौना निवासी संजय चौहान से हुई। संजय ने उनके बेटे आदित्य की लखनऊ विकास भवन में चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने का वादा किया। लखनऊ में अच्छी जान पहचान बताकर उसने नौकरी लगवाने के बदले तीन लाख रुपये तय किए। फिर सितंबर में दो बार में उनसे 68 हजार रुपये ले लिए और बाकी रकम ज्वाइनिंग लेटर देने के दौरान देना तय हुआ। 26 सितंबर को आरोपी उनके बेटे को लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान ले गया लेकिन ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला। इसी तरह 15-20 दिन बीत गए तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर वह धमकी देने लगा और रकम लौटाने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर थाना किला मे मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *