बरेली। बुधवार को विकास भवन मे सीडीओ देवयानी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण, सहकारिता समेत अन्य विभागों को औचक निरीक्षण किया तो कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही भ्रमण पंजिका का रखरखाव भी दुरुस्त नही मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने दो कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश के साथ ही अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीओ सबसे पहले सुबह 10 बजे जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पहुंची तो यहां कार्यालय मे तैनात सहायक संख्याधिकारी डिंपल यादव, जिला विकास कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजेश बाबू व वरिष्ठ सहायक आशीष गंगवार, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय मे तैनात लेखपाल राकेश कुमार आर्या, कनिष्ठ सहायक शशिबाला सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे तैनात कनिष्ठ सहायक विकास बाबू, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय मे तैनात वरिष्ठ सहायक रोहित राज सिंह, जिला युवा कल्याण कार्यालय मे तैनात दोनों क्षेत्रीय युवा कल्याण कोमल गौतम व शेफाली, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के लेखाकार प्रमोद गुप्ता व जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय मे तैनात प्रधान सहायक मुनेश बंसल अनुपस्थित पाए गए। जिनको नोटिस जारी आगामी तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। सीडीओ के निरीक्षण में एक खेल भी सामने आया। यहां जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति पंजिका में प्रधान सहायक अमित कुमार के नाम के आगे टी लिखा मिला जबकि वह कार्यालय मे उपस्थित नही मिले। इसके साथ ही भ्रमण पंजिका मे भी कोई विवरण दर्ज नही था। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मे तैनात अधिशासी अभियंता भी उपस्थिति दर्ज करने के बाद कार्यालय में मौजूद नही मिले। इस पर दोनों की कर्मचारियों को एक दिन वेतन काटने का आदेश दिए।।
बरेली से कपिल यादव