बरेली। आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर एक परिवार लगातार विरोध दर्ज करा रहा है। विकास भवन में भूख हड़ताल पर बैठने के बाद अब कमिश्नरी परिसर में परिवार ने धरना देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार से परिवार के लोग कमिश्नरी परिसर में धरने बैठने लगे हैं। मामला रामनगर ब्लॉक के मनौना गांव का है। आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन करने वाली सबीना बहन रबीना और भाई इरशाद के साथ कई दिनों तक विकास भवन में धरने पर बैठे। भूख हड़ताल भी की। युवती का कहना है कि वह पात्र है। इसके बाद भी आंगनबाड़ी भर्ती में उसका चयन नहीं किया गया है, जबकि दूसरी महिला कर दिया गया है। आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर भर्ती की गई है। चयनित अभ्यर्थी के पास दो मंजिला मकान है और पति अध्यापक है। आय प्रमाण पत्र जारी करने में गड़बड़ी की गई है। सबीना के साथ उसकी बहन रबीना, मां अमजदी बेगम और भाई इरशाद अली धरने पर बैठे है।।
बरेली से कपिल यादव