पीलीभीत/पूरनपुर – आज कल शहर के मुकाबले गाँव का बिकास सबसे पिछडे रुप मे किया जाता हेै आैर हर जगहा काेई ना काेई दलाल गाँव व क्षेत्र मे विकास के नामपर अपनी जेम भरता है। ऐसा ही मामला पूरनपुर की तहसील क्षेत्र के गांव पड़रिया में ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश पूरी तरह से ग्राम निधि के घोटाले में लिप्त है. गांव मे कोई भी विकास कार्य प्रधान के द्वारा नही कराया गया है. और कागजों मे झूठा विवरण दिखाकर धन राशि को निकाल लिया गया. ग्राम वासियों के मुताबिक कि गांव मे किसी भी तरह का कोई विकास नहीं कराया गया है, और गांव की सडकें जिस पर इंटरलॉकिंग सडक का निर्माण होने का अल्लीमेटम दिखाया गया लेकिन मौजूद हालात मे गांव के अंदर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला जहां इंटरलॉकिंग रोड हो. जब हमारी मीडिया की टीम गांव के लोगों से विकास कार्य की जानकारी. की तो यही साबित हुआ कि वहां पर विकास कार्य ना के बराबर है.
लोगों से रूबरू होने के बाद हमारी टीम ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश से विकास कार्य की जानकारी लेने के लिए पहुंची तो प्रधान ने पत्रकारों से भी अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दे डाली. तथा ग्राम में नालियां ना होने के कारण रोड के ऊपर जलभराव हो जाता है जिससे तमाम प्रकार के बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं जिस कारण यहां के ग्रामीण काफी परेशान है. कई बार ग्राम प्रधान से सफाई के लिए कहा लेकिन उसके बाद भी ग्राम प्रधान इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना चला रहे हैं वही ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ना तो ग्राम में सफाई कर्मचारी आता है जिस कारण गांव में कीचड़ बनी रहती है जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार तो लोग यहां गिर जाते हैं.
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान ने कागजों में नाली खड़ंजा का कार्य दिखाकर लाखों रुपए का घोटाला कर लिया है, मगर अब तक कोई विकास कार्य नहीं करवाया है. ग्राम प्रधान के विकास के बारे में जानकारी की तो पता लगा की ग्राम प्रधान ने विकास के नाम पर ग्राम निधि से विकास का रुपया निकाल लिया लेकिन अब तक ग्राम में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया जिस कारण ग्रामीण परेशान है. वही पूर्व ग्राम प्रधान से जब विकास कार्य की जानकारी की तो पूर्व प्रधान ने यह बताया विकास के नाम पर केवल दो खड़ंजे और नालियों की मरम्मत कराई गई है इसके अलावा अब तक ग्राम प्रधान के द्वारा गाँव मे काेई विकास से सम्बन्धित कार्य नही कराये गये जिसके चलते ग्रामीणों काे भाजपा सरकार से ग्रहणा हाेने लगी है। आैर बह विकास की आश लगाये बैठी है।
ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत