बरेली। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह को वाहन चालान का संदेश भेजकर उनके खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये से ज्यादा रकम निकाल ली। भाजपा नेता ने बैंक से इसकी शिकायत भी की लेकिन अगले दिन उनके खाते से पांच हजार रुपये दोबारा उड़ा दिए गए। बारादरी थाने में भाजपा नेता ने मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि 15 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर वाहन चालान संबंधी एक मैसेज आया। इसमें एक लिंक भी था। गुरप्रीत ने यह मैसेज अपने कर्मचारी को भेज दिया गया। जब गुरप्रीत सिंह के स्टाफ ने उस मैसेज को खोला तो वह नही खुला। तभी रात को अचानक गुरप्रीत सिंह के मोबाइल पर ओटीपी आने लगे और खाते से 11 बार मे 110000 रुपये कट गए। गुरप्रीत ने इंस्पेक्टर को बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर की। इसके बाद भी अगले दिन साइबर ठगों ने उनके खाते से पांच हजार रुपये और निकाल लिए। गुरप्रीत ने इसमें बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत का अंदेशा जताकर कार्रवाई की मांग की है। बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव