बरेली। 45वें वाल्मीकि सद्भावना मेले में मंगलवार को दूसरे दिन स्टार नाइट आकर्षण का केंद्र रही। मेले मे दिनभर बालक बालिकाओं की कविता, निबंध और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। वहीं शाम को रामायण पाठ, हवन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्टार नाइट में कॉमेडी सर्कस फेम हास्य कलाकार सुनील पाल ने अपने प्रसिद्ध किरदार रत्तन नूरा के जरिए दर्शकों को ठहाकों से लोटपोट कर दिया। अपने व्यंग्यात्मक अंदाज में उन्होंने समाज को संदेश भी दिए। वहीं बॉलीवुड अभिनेता मुकेश जे भारती ने बरेली शहर से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया और अभिनेत्री मंजू भारती ने अपनी आगामी फिल्मों की जानकारी दी और गीतों पर नृत्य कर दर्शकों की सराहना बटोरी। दिल्ली से आए डांस ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मेले की रौनक बढ़ाई। दूसरे दिन मेले का उद्घाटन सांसद छत्रपाल गंगवार और चनमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम और कैट विधायक संजीव अग्रवाल उपस्थित रहे। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि मेले केवल मनोरंजन का माध्यम नही बल्कि सामाजिक मेलजोल और सद्भाव का प्रतीक है। बरेली का वाल्मीकि सद्भावना मेला पूरे प्रदेश मे सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देता है। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने सदैव समाज को दिशा दी है। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर शासकीय अवकाश की घोषणा समाज के सम्मान का प्रतीक है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ व विश्वस्तरीय बनाने मे वाल्मीकि समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मीडिया प्रभारी विकास महर्षि ने बताया कि बुधवार को अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल, मेला समिति के मनोज थपलियाल, दक्ष शर्मा पाराशर, राजेंद्र गुप्ता, आकाश पुष्कर, योगेश बंटी, बंटी सिंह, कवल विग, अनिल नायर, विक्रम सिंह, रूपेश थपलियाल, राकेश थपलियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव