पिंडरा/वाराणसी-ब्रेनबिंग एकेडमी कुवार के वार्षिकोत्सव रंगोली में अध्यात्म से लेकर सामाजिक कुरीतियों पर भावभीनी प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। इस दौरान बच्चों के सामूहिक नृत्य ने लोगो को प्रभावित किया।
वार्षिकोत्सव की शुरुआत गणेश वंदना से हुई।उसके बाद देशभक्ति गीत,सास बहू,बृक्ष बचाओ,झूमर डांस व कौवाली समेत अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। इस दौरान मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि डायरेक्टर बीएचयू दक्षिणी कैम्पस व पूर्व कुलपति मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा बिहार प्रो साकेत कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि प्रो आदेश मौर्या व इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह रहे। स्वागत प्रबन्धक प्रेम कुमार मौर्य, संचालन छात्र इयांस व साक्षी धन्यवाद प्राचार्या श्रीमती उर्मिला प्रसाद ने ज्ञापित किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान संजय जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, प्रधानाचार्य भगीरथी महाराज इंटर कॉलेज के बलधारी यादव,राजकुमार तिवारी समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल