वार्डन सेवा मे महिलाओं की भागीदारी सराहनीय- धर्मवीर

बरेली। नागरिक सुरक्षा वार्डन और क्षमता निर्माण पी एंड सीबी कोष के तहत मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन मंत्री नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति ने वार्डन सेवा मे महिलाओं की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा वार्डन ने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है, क्योंकि परमार्थ से बड़ा कोई कार्य नही होता है। जब आप घर से बाहर कदम रखते है तो आपका परमार्थ का कार्य शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागेदारी अभी और बढ़ाई जानी है। हमारी आदत रही है कि अपनी क्षमता को और अधिक बढ़ाना है। इसी उद्देश्य से सरकार क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरे देश में शुरू किया। इससे पहले उपनियंत्रक ने सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि बरेली प्रदेश का प्रथम जिला है जिसने पूरे प्रदेश मे प्रशिक्षण के दोनों सत्र सफलतापूर्वक और पूर्ण संख्या के साथ किए है। इस मौके पर कैट विधायक संजीव अग्रवाल, डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ, उपनियंत्रक राकेश मिश्र, सह उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया व प्रमोद डागर, प्रभागीय वार्डन शिक्लेश चंद्र पांडेय, दिनेश यादव, अंजय अग्रवाल, उप प्रभागीय वार्डन कलीम हैदर सैफी, कंवलजीत सिंह, अनिल शर्मा, गीता शर्मा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *