वाराणसी में बदमाशो ने युवक की गोली मारकर की हत्या

वाराणसी – यूपी कानून व्यवस्था किस कदर धराशाई हूई है उसी सिलसिले में आज पूर्वांचल में देखने को मिली ,जहां सुबह की शुरुआत गोलियों के तडतड़ाहट से शुरु हुई एक तरफ जहाँ सोनभद्र में नगर पंचायत अध्यक्ष को बदमाशों गोलियों से भूनकर हत्या कर दी तो वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक साधारण व्यवसाई को मौत के घाट उतार दिया ।
मामला वाराणसी के लहुराबीर स्थित जगतगंज क्षेत्र का है ।जहाँ करीब रात 9:30 बजे बाइक सवार बदमाशों फोटो स्टेट करने वाले दुकानदार को गोली मार दी ट्रामा सेंटर ले जाते समय में ही उसकी मौत हो गयी । मृतक दुकानदार का नाम सतीश सिंह है । वही हौसला बुलंद बदमाशों ने सतीश सिंह को उनके दुकान पर चढ़कर गोली मारी और असलहा लहराते हुए वहाँ से भाग निकले ।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार सतीश को गोली हाथ में लगी ।जिसके बाद उसके भाई ने और स्थानीय लोगो की मदद से उसे सिंह मेडिकल ले जाया गया लेकिन वहाँ से ट्रामा सेंटर ले लेकिन वहाँ उसकी मौत हो गयी ।बताया जा रहा है कि मौत हार्ट अटेक से हुई है ।

स्थानिय लोगो के अनुसार सतीश बहुत सरल व्यक्तित्व का व्यक्ति रहा जिससे किसी की दुश्मनी नही हो सकती ।वहीँ इस घटना पर की सूचना मिलते ही वाराणसी एसएसपी कप्तान आनंद कुलकर्णी मौके पर पहुचे का कहना है की अभी तक इस घटना की वजह सामने नही आई है जल्द उसे पता लगा कर बदमाशों को पकड लिया जाएगा।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *