वाराणसी में टेट की परीक्षा के दौरान विहार निवासी मुन्ना भाई पकड़ा गया

वाराणसी – कैंट थानाक्षेत्र के नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल में पुलिस की मुस्तैदी में आज टेट की परीक्षा में मुन्ना भाई को पकड़ा जो दूसरे के नाम पर परीक्षा देने के लिए आया था कक्ष निरीक्षक के संदेह पर पुलिस को बताई गई बातें हैं जिसके बाद पुलिस ने किया मुन्ना भाई को गिरफ्तार

दरअसल वाराणसी के नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल में उस समय कक्ष निरीक्षक को संदेह हुआ जब परीक्षा के दौरान बच्चों की कागजात चेक किए जा रहे थे और उसी समय चेकिंग के दौरान जब कक्ष निरीक्षक को एक लड़के पर शक हुआ कि यह दूसरे की परीक्षा देने आया है उसी समय कक्ष निरीक्षक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस में तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही छुट्टी होने से पहले स्कूल के बाहर अपने लोगों को सादे ड्रेस में खड़ा कर दिया और क्यों परीक्षा के बाद छुट्टी हुई और जिस व्यक्ति पर संदेह हुआ निशानदेही की गई थी उसके निकलते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा और सारी जानकारियों को लेकर उसे थाने ले गई. वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिट्टू कुमार है जो बिहार का निवासी है पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है. जिसके नाम पर बिट्टू कुमार एग्जाम देने के लिए आया था. वहीं पुलिस बता रही है कि बिट्टू कुमार को पकड़ा गया है और उसकी निशानदेही पर एक अन्य भी लड़के से पूछताछ जारी है. यह अभी बताना मुश्किल है कि पूरा गिरोह इसमें शामिल है या केवल बिट्टू कुमार को बोल कर यह काम किया जा रहा था. फिलहाल अन्य पकड़े गए व्यक्ति के बारे में पुलिस बताने से इंकार कर रही है और बस इतना बता रही है कि पूरे मामले में अभी अन्य पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है. कोई भी अन्य गतिविधियां सामने आने के बाद इसकी सूचना मीडिया तक पहुंचाई जाएगी।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (विकास) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *