वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने संकटमोचन दरबार में टेका मत्था

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के संकटमोचन मंदिर पहुंचे। सीएम ने यहां संकटमोचन के दरबार में मत्था टेका।
आज बीएचयू हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर तय समय से कुछ देर बाद पहुंचा। वहां से उनका काफिला सीधे संकटमोचन के दरबार पहुंचा। सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार संकटमोचन के दरबार पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री ने दर्शन-पूजन मंदिर के महंत प्रो0 विश्वम्भर नाथ मिश्रा के छोटे भाई और बीएचयू के एमएस रह चुके डॉ विजयनाथ मिश्रा ने कराया। वही मन्दिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ के बीच में मुख्यमंत्री ने संकटमोचन मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्रा मौजूद रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किये गए थे। सबसे विशेष बात ये रही कि मंदिर में मुख्यमंत्री के दर्शन के दौरान आम जनता का दर्शन बंद नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री सहजता से आम श्रद्धालुओं से मिलते हुए मंदिर तक आये और उन्होंने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *