बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के आधा दर्जन मंत्रियों से मुलाकात की। नगर के भाजपा प्रत्याशी रही प्रीति अग्रवाल के पति व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर जाकर मुख्य्मंत्री के मुख्य सचिव से मिलकर 1998 मे भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग उठाई है। जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को मुकदमे वापस लेने के संबंध मे लखनऊ मे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल अग्रवाल के आवास पर मुलाकात की। इस पर मंत्री कपिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रार्थना पत्र भी सलग्न किया। जिसमें वर्णित परिस्थितियों के दृष्टिगत महाधिवक्ता से मुकदमे वापसी के लिए पुनर्विचार के संबंध में निर्देश देने की मांग रखी है। वही मुकदमे वापस लेने के संबंध में मार्च मे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने भी मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें कहा था कि 1998 में बिजली समस्या के विरुद्ध आवाज उठाने पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इन मुकदमे की वापसी के लिए पत्रावली अभी तक लंबित है। इस कारण भाजपा कार्यकर्ताओं को कोर्ट के माध्यम से गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री अरूण सक्सेना, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल से मिलकर मुकदमे वापस लेने का अनुरोध किया है। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल मे रामकुमार गुप्ता, जगत सिंह सनी, हिमांशु मिश्रा, शशांक अग्रवाल, सुचित अग्रवाल उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव