वादी और विवेचकों का हुआ आमना सामना, तीन की खुली जांच

बरेली। दर्पण पहल के तहत एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस कार्यालय मे जनसुनवाई के दौरान चिह्नित 10 प्रकरणों की समीक्षा की। इसमें वादी और विवेचकों का आमना-सामना कराया गया। जिसमें लापरवाही के आरोप मे एसएसपी ने तीन विवेचकों की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए है। जनपद के थानों मे दर्ज मुकदमों की विवेचनाओं मे पारदर्शिता और समयबद्ध निस्तारण के लिए एसएसपी ने 13 जून से दर्पण पहल की शुरुआत की थी। गुरुवार को पुलिस कार्यालय मे जनसुनवाई के दौरान चिह्नित 10 प्रकरणों पर समीक्षा की गई। बिशारतगंज थाने में दर्ज मुकदमे की की जांच दरोगा हेमन्त कुमार कर रहे थे। वादी को आमने-सामने कराया गया तो विवेचना में लापरवाही के साक्ष्य मिले। जिस पर दरोगा के खिलाफ प्रांरभिक जांच के आदेश दिए गए। इसके अलावा आंवला थाने मे हत्या की कोशिश के आरोप मे दर्ज मुकदमे की जांच दरोगा राहुल कुमार कर रहे थे। उन पर आरोप था कि वह आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रहे हैं। जिस पर वर्तमान विवेचक दरोगा राहुल कुमार और पूर्व विवेचक दरोगा सचिन कुमार की विवेचना मे बरती गई लापरवाही के आरोप में प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए। साथ ही विवेचना निरीक्षक अपराध को दी गई है। इसी तरह मीरगंज थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना दरोगा मनीष कुमार कर रहे थे। जिसमें विवेचनात्मक प्रगति संतोषजनक पाई गयी। इसी तरह अन्य सभी मामले पूरी तरह से सही पाए गए। एसएसपी ने साफ किया कि विवेचना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *