वाराणसी/पिंडरा- वर्ड हाईपरटेंशन डे पर पीएचसी पिंडरा तथा लाइफ होमियो केयर क्लिनिक पिंडरा में शुक्रवार को एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के ब्लड प्रेशर को नापने के साथ उन्हें ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने और खान पान के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई।
पिंडरा पीएचसी पर इस दौरान 82 लोगों के ब्लड प्रेशर नापे गए। जिसमे 16 लोग ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित मिले।
वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच0 सी0 मौर्य ने बताया कि पूरे आबादी के 20 फीसदी लोग इस समय ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित है। जिसमे सबसे बड़ा कारण अनियमित दिनचर्या और धूम्रपान और शराब का सेवन है। उन्होंने हर 6 माह में बीपी चेक कराने, दिनचर्या को नियमित करने, भोजन में नमक की मात्रा कम रखने,रोजाना व्यायाम के आदत को विकसित कर इस रोग को नियंत्रित करने की बात कही। वही लाइफ होमियो केयर में
इस दौरान 45 लोगों के ब्लड प्रेशर नापा गया।जिसमें से 15 लोगो के सामान्य से अधिक ब्लड प्रेशर मिले। डॉ नितेश गुप्ता ने लोगो को जीवनशैली में सुधार करने तथा खानपान पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)