बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जिला जेल का निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह वर्मा द्वारा किया गया। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला जेल का निरीक्षण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह वर्मा ने जेलर में वैक्सीनेशन, और सेनेटाईजेशन के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिला जेल के जेलर राजीव कुमार मिश्रा ने बताया की जेलर में वैक्सीनेशन की प्रथम खुराक 2914 पुरुष और 108 महिलाओं को दी जा चुकी है, दूसरी खुराक की जानकारी में डिप्टी जेलर के एम गुप्ता ने बताया का जेलर 664 पुरुष बंदी और 52 महिला बंदियों को वैक्सीनेशन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। जेल ने पॉजिटिव मरीजों के सवाल पर डिप्टी जेलर शिवराम सिंह ने बताया को जेल में कोविड का कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह वर्मा द्वारा जेल में बंद बंदियों सीताराम, मिथुन और केशव शर्मा से बीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई, जिसमें बंदियों से उनके रख रखाव, सजा की अवधि और उनके सेहत की जानकारी ली गई। इस अवसर पर जिला जेल के डॉक्टर आर. के. वर्मा, फार्मासिस्ट कुलदीप मोहन और जेल कर्मचारी विजय गौड़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को लेकर जेल से जुड़े रहे।।
बरेली से कपिल यादव