नई दिल्ली- कल्कि नगरी सम्भल में जन्में कल्कि न्यूज व कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक वरुण रस्तौगी जी के जीवन पर आधारित प्रेरक कहानी को इंस्पायरिंग इंडियन बुक में शामिल किया गया है, किताब का भव्य विमोचन भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में देश के प्रबुद्ध लोगों के समक्ष किया गया।
इस किताब में देश की चुनिंदा 31 शख्सियतों को जो कई सालों से समाज और देशहित में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं उनकी कहानी को शामिल किया गया है। वरुण रस्तौगी जी की जीवन यात्रा को वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व समाजसेविका नीलिमा ठाकुर जी की लेखनी द्वारा बड़े ही सुंदर तरीके से लिखा गया है।
इस किताब का ये अंक प्रकृति पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है जिसके सूत्रधार प्रकृति पुत्र, एसडीएम बिजनौर मांगे राम चौहान जी हैं।
मंच पर सम्मानित होना किसी के लिए भी गर्व का पल होता है और वो भी तब जब आपके जीवन यात्रा पर आधारित प्रेरक कहानी को प्रतिष्ठित किताब में देश के सम्मानित व्यक्तित्वों के साथ शामिल किया गया हो।
ये कहानी एक ऐसे बेटे और भक्त की है जिसने छोटे से गांव से निकलकर नोएडा जैसे महानगर में जाकर विश्व पटल पर सनातन संस्कृति को न सिर्फ आगे बढ़ाया है बल्कि समाजसेवा और पत्रकारिता के माध्यम से नए कीर्तिमान बनाए हैं।
वरुण रस्तौगी की कहानी आज के युवा वर्ग के लिए बहुत ही प्रेरणादायक और उपयोगी सिद्ध होगी, कैसे सीमित संसाधनों द्वारा भी समाज देश ही नहीं विश्व पटल पर भी अपने काम और नाम को अंकित किया जा सकता है।
वरुण रस्तौगी हमेशा अपनी सफलता का श्रेय कलयुग युगावतार भगवान श्री कल्कि जी को देते हैं और साथ ही धन्यवाद करते हैं उन सभी का जिन्होंने उनको इतना प्यार और मान सम्मान दिया।
वरुण रस्तौगी की उपलब्धियां व कार्य
- वरुण रस्तौगी को अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 से ज्यादा अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
- कल्कि न्यूज 1000 से ज्यादा कार्यक्रमों में मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़कर निशुल्क कवरेज कर चुका है।
- कल्कि न्यूज व कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा विश्वभर में 1300 से ज्यादा प्रतिभाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित कल्कि गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है जो आगे भी निरन्तर जारी है।
- वरुण रस्तौगी ने अपने जान पहचान में संपर्क करके 89 लड़के लड़कियों को नौकरी दिलवाने में सहायता की है।
- वरुण रस्तौगी कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़े साथियों को निःशुल्क कानूनी सहायता भी दिलवाते है।
- वरुण रस्तौगी विभिन्न संस्थाओं को समय समय पर शारीरिक व आर्थिक रूप से सहयोग करते रहते हैं।
- श्री कल्कि मंदिर – कल्कि धाम, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) के संस्थापक व व्यवस्थापक वरुण रस्तौगी सनातन धर्म का निरन्तर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।