बड़ागाँव/वाराणसी- स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर (रामेश्वर) ग्राम पंचायत के पंचक्रोशी मार्ग पर स्थित शिव सेतु के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव शनिवार की शाम 4 बजे लावारिस हालत में मिली। घटना की सुचना पर इंस्पेक्टर बड़ागांव अनिल सिंह व् चौकी प्रभारी रामेश्वर श्याम बिहारी मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव अपने कब्जे में लेकर बड़ागाँव थाने लाये। स्थानीय भठ्ठा मालिको व् ग्रामप्रधानो से शव का शिनाख्त कराया गया परन्तु ज्ञात नही हुआ।
अज्ञात शव के बारे में इंस्पेक्टर अनिल सिंह व् प्रधानो ने बताया कि लगभग 55 वर्षीय मजदूर किस्म का व्यक्ति मिर्गी के दौरा पड़ने के वजह से सड़क से लुढ़ककर नीचे आ गया और मर गया। डेड बॉडी की सुचना शौच के लिए गए व्यक्ति द्वारा देखने के बाद दी गई।और देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई। शव के अन्त्य परीक्षण के लिए बड़ागांव पुलिस थाने ले गई।
-बड़ागाँव से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट