बरेली। उत्तराखंड से चोरी कर लाई जा रही खैर की लकड़ी को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर पिकअप के ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। वही पुलिस टीम उनकी तलाश मे जुटी है। वन विभाग की टीम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की बहेड़ी थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास उत्तराखंड से चोरी कर खैर की लकड़ी लाई जा रही है। वन विभाग की टीम ने थाना पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर मौके पर ही पिकअप में सवार चालक और क्लीनर को पकड़ने का प्रयास किया। घेराबंदी देख चालक हड़बड़ा गया और पिकअप अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। जब तक टीम गाड़ी के पास पहुंची तब तक दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जांच में पता चला कि यह लकड़ी उत्तराखंड के सितारगंज से चोरी कर लाई जा रही थी। फिलहाल वन विभाग ने पिकअप और खैर की लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। टीम का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव