*दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा वनपरिक्षेत्र में आये दिन हो रही सागर जबलपुर स्टेट हाईवे मार्ग पर दिन के समय और रात में सागौन के पेड़ों के कटाई
मध्यप्रदेश /दमोह- शासन द्वारा वनों की सुरक्षा व देखभाल के लिए करोड़ों रुपए को खर्च कर उनको पानी की तरह बहा रही है वनों के संरक्षण हेतु कई योजनाओं को चलाया जा रहा है वन परिक्षेत्र जंगलों में वन माफिया सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं वह बेधड़क होकर जंगलों को सफाया कर रहे हैं और विभाग चुप्पी साधे बैठा हुआ है
तेन्दूखेड़ा वनपरिक्षेञ के अंतर्गत आने वाली बम्हौरी तेन्दूखेड़ा बीट और बगदरी बीट में जहां सागर जबलपुर स्टेट हाईवे मार्ग पर दिन और रात के समय सागौन की अवैध कटाई का सिलसिला जोरों से चल रहा है एक दिन की बात हो तो कोई बात नहीं लेकिन हर एक दिन सागर रोड़ पर सागौन के बड़े बड़े वृक्षों की अवैध कटाई रुकने का अब नाम नहीं ले रही है
तेन्दूखेड़ा वनपरिक्षेञ में चल रही अवैध कटाई को लेकर अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कागजों में केवल अपने गश्त एवं उपस्थिति दर्शाई जाती है कि उनके द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर अवैध कटाई को रोका जा रहा है लेकिन ना तो अवैध कटाई रोकने का नाम ले रही है और ना ही अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाही की जा रही है क्षेत्र की बहुमूल्य सागौन के वृक्ष की लगातार अवैध कटाई कर अन्य जिलों में और पीएम आवास निर्माण कार्य में दरबाजे और खिड़की आदि कार्यों में सफ्लाई का काम बेधड़क दिन रात मोटसाइकिल के द्वारा चल रहा है और वाहनों पर अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की जा रही है वहीं फनीर्चर की दुकान पर भी अधिकारियों द्वारा कार्रवाही न करने के चलते लगातार चोरी छुपे रात के समय में अवैध रूप से सागौन की तस्करी का कार्य चल रहा है इस संबंध में जब अधिकारियों से बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि कहीं भी कोई कटाई नहीं हुई है लेकिन लगातार अवैध कटाई का कार्य जोरों पर बेधड़क जारी है
तेन्दूखेड़ा वनपरिक्षेत्र में विभाग का अमला वनों की सुरक्षा के प्रति अब गंभीर नहीं है संबधित अधिकारी जंगलों की कटाई रोकने में सक्षम नहीं दिखाई देता है तेन्दूखेड़ा वन परिक्षेत्र की बम्हौरी बगदरी के साथ अनेकों बीटों में भी लगातार कटाई की जा रही है वीटों में लोग जमीन के चारों ओर जंगल रास्ते पर पेड़ काटकर जंगलों का सफाया कर अपने खेतों के आगे हिफाजत करने तार फेंसिंग भी की गई है करते हैं वहीं दूसरी ओर रात्रि के समय लकड़ी चोर अपनी बाइक या फिर साइकिल से लकड़ी का परिवहन करते हैं रात के अंधेरे में जंगलों में बाइक एव टार्च की रोशनी में इन अवैध धंधों को अंजाम दिया जाता है और दिन के समय में मेनरोड के ही बड़े बड़े वृक्षों को आरी और कुल्हाड़ी से बेधड़क होकर काट दिया जाता है और बाद में उठा लिया जाता है लेकिन वन विभाग अंजान बना हुआ और अपने दफ्तर में बैठे हुए आराम कर रहे हैं तथा वनकर्मी अपनी सुरक्षा की खैर मनाते हुए शहरों में ही रात बिताते है
*इनका कहना*
इस संबंध में जब तेन्दूखेड़ा एसडीओ रेंजर अमित चौहान से बात की गई और जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि में अभी छट्ठी पर हूं लेकिन कार्यालय में बोलता हूं और देखवाते है
*अमित चौहान एसडीओ रेंजर तेन्दूखेड़ा*
*इनका कहना*
इस संबंध में जब तेन्दूखेड़ा रेंजर रेखा पटेल की बात की गई तो उनका कहना था कि आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है पहले भी जानकारी आई थी लेकिन में अभी जाकर निरीक्षण करती हूं और अगर कटाई की गई जाती होगी तो कार्रवाई की जाएगी
*रेखा पटेल प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी तेन्दूखेड़ा*
– विशाल रजक मध्यप्रदेश