बरेली। जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंगलवार की सुबह चैम्बर पर जाते वक्त वकील पर एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। जिसमें वकील घायल हो गया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान घायल वकील का आरोप है कि कार सवार गलत दिशा मे तेज रफ्तार से आ रहा था। जिसने अपनी कार को उस पर चढ़ा दिया। इसके बाद कार सवार गाड़ी से उतर कर पीड़ित वकील को गंदी-गंदी गालियां देने का भी आरोप है। जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह वकील को कार के नीचे से निकालकर बचाया और समझा-बुझाकर उसे चेम्बर पर भेज दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने वकील के चैम्बर पर पहुंचकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जहां कुछ लोगों ने उसे बचाया। पीड़ित का आरोप है कि रहीम नाम का व्यक्ति उसे मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पीड़ित वकील ने अपने साथ हुई घटना को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। आरोपी कार सवार के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित ने अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव