सहारनपुर- संघर्ष समिति के आवाह्न पर जनपद के अनेक अधिवक्ताओं ने मेरठ के लिए प्रस्थान किया। जहां नगर के राष्ट्रवंदना चौक पर पुलिस ने अधिवक्ताओं को मेरठ जाने से रोकने का प्रयास किया।
यही नहीं, पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच काफी नोकझोंक भी हुई। लेकिन अधिवक्ताओं ने मेरठ में हुई बैठक के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा बैठक में पहुंचकर भी खूब हंगामा किया। इस दौरान बागपत के अनेक अधिवक्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी। शनिवार को जिला बार एसो. के अध्यक्ष सतेन्द्र खोखर ने बताया कि संघर्ष समिति के आवाह्न पर पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग पूरी न होने के विरोध में बागपत से अनेक अधिवक्ता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का विरोध करने के लिए मेरठ रवाना हुए।
कहा कि सुबह के समय अनेक अधिवक्ता एकत्र होकर नगर के राष्ट्रवंदना चौक पहुंचे तो पुलिस ने बेरीकेटिंग कर उन्हे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी बागपत सीओ दिलीप के साथ भी खूब नोंकझोंक हुई। पुलिस ने अधिवक्ताओं को रोकने के प्रयास में जिले की सीमाएं भी सील कर दी। लेकिन जोरदार नारेबाजी के साथ जनपद से लगभग 100 अधिवक्ता बस व निजी वाहनों के जरिए कार्यसमिति की बैठक में पहुचे तथा मेरठ जाकर बैठक के विरोध में प्रदर्शन किया।
इस दौरान कई अधिवक्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी तथा बैठक में जमकर हंगामा काटा। बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं को कुछ समय में उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान आजाद धामा, देवेन्द्र आर्य, नरेन्द्र,अजय कुमार नौसरान,विजय नौसरान,सँजय नौसरान, राजसिंह, इसमपाल ,सचिन कुमार।
– सुनील चौधरी सहारनपुर