बरेली। गोमतीनगर से सहारनपुर जाने वाले वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मे 10 फिट लंबी चेन लोहे की रॉड सहित फंसी हुई थी। जब लोको पायलट को झटका महसूस हुआ तो उसने ट्रेन रोक दी। घटना ट्रेन के यार्ड से गुजरते समय हुई जब स्पीड धीमी थी। अधिक रफ्तार होती तो ट्रेन के डिरेल भी हो सकती थी। रेलवे के अनुसार वंदेभारत एक्सप्रेस मंगलवार शाम करीब छह बजे रोजा की ओर आ रही थी। कोहरे के चलते अंधेरा हो चुका था। रोजा मे किलोमीटर संख्या-आरएसी 1014 पास के यार्ड में वंदेभारत एक्सप्रेस के लोको पायलट को तेज झटका लगा। कई बार झटके महसूस हुये। लोको पायलट नेट्रेन मैनेजर से संपर्क कर जानकारी दी। कंट्रोल को बताकर ट्रेन रोक दी गई। जांच मे पता चला कि पीछे की ओर एक लोहे की रॉड सहित मोटी चेन फंसी थी। करीब 80 मीटर तक ट्रेन घिसटी थी। रेल क्रॉसिंग के पास कई जगह स्लीपर पर घिसटने के निशान मिले। जानकारी पर स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ, टीआई आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। 20 मिनट तक वंदेभारत को रोका गया। जांच पड़ताल मे पता चला इससे पहले मिलिट्री स्पेशल ट्रेन निकली थी। संभवता उसकी चेन रॉड समेत निकलकर रेल पटरी पर गिर गई। चेन से मिलिट्री स्पेशल के वैगन पर सेना के ट्रक आदि गाडियों को बांधते है। जांच मे बंदेभारत एक्सप्रेस में कोई क्षति नही मिली। रोजा के स्टेशन अधीक्षक श्रीकांत सिंह का कहना है कि पटरी पर लोहे की रॉड सहित एक चेन पड़ी थी। वदेभारत एक्सप्रेस के लोको पायलट को झटका लगा तो कंट्रोल को सूचना दी गई। हालांकि वंदेभारत एक्सप्रेस को कोई क्षति नही हुई है। कुछ समय ट्रेन रोकी गई थी। उनके समेत पांच अधिकारियों की संयुक्त जांच रिपोर्ट मुरादाबाद मुख्यालय को भेजी गई है।।
बरेली से कपिल यादव
