वंचित उपेक्षित दलितों के तारणहार थे बाबा भीम राव अम्बेडकर : आरिफ

भदोही- समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती जिले भर के आला नेता पूर्व मंत्री पूर्व विधायक पूर्व सांसदों के उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मुखर्जी पार्क में बाबा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर एक अच्छा संविधान बनाया था जिससे देश चल रहा है आज हम सभी को उनके विचारों उनके सिद्धांतों पर चलना चाहिए। श्री सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वंचित उपेक्षित तथा दलितों के तारणहार थे उन्होंने अपने राजनीतिक फायदे के लिए कभी भी सामंतवादी ताकतों से समझौता नहीं किया हमेशा वे दलितों पिछड़ों के लिए लड़ते रहे। बाबा साहब अंबेडकर के विचारों से हमेशा धैर्यपूर्वक एवं सोच समझकर देश सेवा करने की प्रेरणा लेनी होगी। श्री सिद्दीकी ने कहा दलित पिछड़ा समाज अपने हक के लिए अब पीछे नहीं रहेगा और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी जैसी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। कहा बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के नाम के साथ छेड़छाड़ करके भारतीय जनता पार्टी ने देश में तनाव पैदा कर दिया है जिसका जवाब आने वाले समय में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के सिद्धांतों पर चलकर आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी एक होकर विघटनकारी शक्तियों को हराने का काम करेंगे।पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने कहा प्रदेश की योगी सरकार अपने झूठे बयानबाजी से जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है आने वाले समय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर सपा बसपा गठबंधन में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा भीम अंबेडकर के आगे रामजी लिखकर उनके नाम के साथ और उनके गरिमामई को अपमानित करने का काम कर रही है जो निंदनीय है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। श्री मौर्य ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वाली भारतीय जनता पार्टी को आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाने का काम करेगी। कहा कि दलितों का अपमान पूरे देश और प्रदेश में हो रहा है और दलितों को पीटा जा रहा है आज हम सब बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर यह संकल्प लेते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हरा कर ही दम लेंगे। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव योगेश चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के जयंती के अवसर पर दलितों पिछड़ों को एकजुट होने का संकल्प लेना चाहिए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में गरीबों दलितों पिछड़ों का सुनने वाला कोई नहीं केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार मैं पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है दलितों पिछड़ों को पीटा जा रहा है सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। इस अवसर पर हिर्दय नारायण प्रजापति घनश्याम पासी हरिशंकर यादव महासागर श्याम गुप्ता लालचंद हिंद रमेश चंद यादव मनोज यादव महेंद्र यादव संतोष यादव विनोद यादव बृजलाल मौर्य अनिल यादव कमला शंकर महतो पप्पू मंसूरी गुलाम मोहम्मद आजाद हुसैन मोहम्मद राजमणि यादव सुनील यादव कन्हैया लाल मौर्या मुख्तार हाशमी मुन्ना यादव दानिश सिद्दीकी शकील दादा आफ़ताब मंसूरी शेरा अख्तर अजीत पाल आदि प्रमुख रूप से रहे।
– आफताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *