बिहार/मझौलिया- प्रखंड के नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 12 में ट्रांसफार्मर के नहीं होने से लोगों के लिए लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है ।लो वोल्टेज के कारण लोगों को बिजली की पूर्ति नहीं हो पाती है ।इस बरसात के मौसम मे कभी बारिश होती है तो कभी कडाके् गर्मी पड़ती है ।इस गर्मी के कारण बच्चे बूढ़े और जवान बेहाल हो जाते हैं। लो वोल्टेज के कारण लोगों की बल्ब भी नही जलती है पंखा तो दूर की बात है। वार्ड नंबर 11 में ट्रांसफार्मर है। उसी ट्रांसफार्मर से वार्ड नंबर 12 में भी बिजली दी जा रही है । ट्रांसफार्मर के अभाव में लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से जुझना पड रहा है ।लेकिन कभी कभी वोल्टेज अधिक होने के कारण बिजली एवं पंखा भी जल जाती है। इस सब को देखते हुए साबिर अली भागवत शाह बागड शाह सुदीश राम भुइयर ठाकुर नथुराम आदि ने प्रखंड कार्यपालक अभियंता से ट्रांसफार्मरलगाने के साथ साथ सामान्य वोल्टेज देने की मांग की है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट