लोन चुकाने के बाद भी खतौनी मे किया दर्ज, आई 28 शिकायत

बरेली। तहसील सदर के सभागार मे सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने शिकायतें सुनीं। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 28 शिकायतें पहुंची। जिनमें ज्यादातर राजस्व विभाग की प्लाट पर कब्जा, खतौनी मे गड़बड़ी, पैमाइश कराने आदि से संबंधित थी। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही किया गया। पंडरी गांव के छत्रपाल सिंह ने बताया कि उसने स्टेट बैंक से फसली लोन लिया था। उसने 1421 फसली में ऋण जमा कर दिया। तहसीलदार के आदेश से छह नवंबर 2013 को भार मुक्त कर दिया गया था, जो कि तत्कालीन खतौनी में दर्ज भी था। मगर अब एक बार फिर इसी लोन को उसकी खतौनी में अंकित कर दिया गया है। अभयपुर गांव के ताहिर ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके नाबालिग बेटे को झांसे में लेकर एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से मेरे एक खाते में 88000 रुपये और दूसरे में 47000 पैसे मंगवा लिए। यह पैसे निकालकर उक्त व्यक्ति को दे भी दिए गए। अब 23 सितंबर को मुझे फोन आया कि मेरा खाता साइबर क्राइम के चलते बंद कर दिया गया है। अब उक्त व्यक्ति न तो फोन उठा रहा है और न ही समस्या का समाधान कर रहा है। उस जालसाज पर कार्रवाई होनी चाहिए। फरीदापुर इनायत खां के पुष्पाल ने कोर्ट के आदेश के बाद भी जमीन का कब्जा न मिलने की शिकायत की। जबकि वह कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका है। माधोबाड़ी के छोटे लाल ने स्कूल की गलती से बेटी की जाति गलत लिखे जाने की शिकायत की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *