लोक सभा चुनाव को जीतने के लिए भाजपाइयों ने बनाई रणनीति

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे के रेड रोजिज पब्लिक स्कूल में भाजपा की हुई बैठक संजय अग्रवाल एवं मंडल प्रभारी आदेश प्रताप सिंह ने बैठक ली आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर भाजपा की बात सुशासन दिवस के रूप में मना रही है जिसमें हर गांव में सेक्टर प्रभारी संयोजक और बूथ पर बूथ अध्यक्ष दीप जलाकर योगी और मोदी जी की योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को जानकारी देंगे उन्होंने बताया आगामी 2019 लोकसभा की तैयारी में भा ज पा एक बूथ मैपिंग कार्यक्रम चला रही है जिसमें किस किस बिल्डिंग में भाग संख्या और बूथ हैं उनका पूरा रिकॉर्ड बना कर रखो जो ऊपर तक जाएगा उसके बाद दीवार लेखन का कार्यक्रम चल रहा है वह 31 दिसंबर तक चलेगा जिसमें बूथ में दो दीवार पर भाजपा का स्लोगन लिखा होगा बूथ टीम टीम का गठन होना है 89 बूथ हैं उनमें से 80 की बूथ समितियां गठित हुई हैं जो रह गई है उनकी भी जल्द ही गठित कर कर दो और ए बी सी हर बूथ पर ग्रेडिंग देना है। इसमें 50% से ऊपर वाले को A 50% बालों को B 25% बाले को C कैटेगरी देना है। और उन्होंने बताया कि अभी बाइक कार्यकर्ता रैली हुई थी जो बहुत ही सफल रैली हुई।और अभी कमल संदेश पदयात्रा 15 दिन गांवों में हुई जिसमें मोदी जी व योगी जी की योजनाओं के बारे में बताया गया वह भी बहुत सफल कार्यक्रम हुआ।अब एक सूची हमें A B L कि बना कर देनी है।यह कार्यकर्ता एक एजेंट होगा इस सूची को हमें अधिकारियों को देना है उसमे एसडीएम इन लोगों की बैठक लेंगे और यह मीटिंग जल्द ही जनवरी में होने वाली है| इससे चुनाव संबंधी पूरी जानकारी दी जाएगी| हर बूथ पर एक बूथ प्रमुख बनाया जाएगा वह भाजपा का वरिष्ठ पदाधिकारी होगा जो 31 दिसंबर तक बन जाना चाहिए| हर सेक्टर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना चाहिए होगा जिस पर हर कार्यकर्ता को सूचना मिल सके, और हर मतदान केंद्र पर एक बिल्डिंग प्रमुख बनाना होगा जो वहां की व्यवस्था संभाल सकें यह पूरी लिस्ट बनाकर लखनऊ भेजनी है 31 दिसंबर तक की लिस्ट बनाकर जमा कराओ| बैठक में मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना नगरपंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्या संजय चौहान चक्रवीर सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गौरव गंगवार,शिव ओम अग्रवाल, नत्थूलाल दीनानाथ अमित साहू अवधेश पाठक कन्हैया लाल लोकपाल खेमपाल मौर्य सभासद संजीव सिंह राजेश राजपूत सचिन शर्मा विक्रम सिंह खादी लोग बैठक में मौजूद रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *