लखीमपुर-खीरी- छोटी काशी गोला में पब्लिक इण्टर कालेज के प्रागंण मे लोक कल्याण मेले का आयोजन मुख्य अतिथि गोला विधायक अरविंद गिरी व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल के करकमलों द्वारा फीता काटा गया व मंच पर दीप प्रज्वल्लित कर माँ सरस्वती का पूजन वंदन करके शुभारम्भ किया गया।मेले में डाक्टर, वकील , स्वच्छता अभियान के कर्मचारी , आपूर्ति कल्याण सिमिति , शिक्षक कल्याण सिमिति , ग्राम विकास अधिकारियों ने अपने -अपने स्टाल लगा के मेले का
सौंन्दरीयकरण किया और १०० नम्बर बाइक लोक कल्याण मेले से प्रदर्शन किया गया व नगर में १०० न० बाइक की रैली निकाली गयी।मेले में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया कि मेले माध्यम से समाज के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायगा । स्वच्छता विभाग के कर्मचारियो ने भी बताया कि यहाँ मेले के माध्यम से समाज के लोगों को एक दिशा प्रदान होगी जनमानस के अंदर स्वच्छता का भाव पैदा होगा । नंहे-मुंहें बच्चों ने प्रयोगात्मक कला का प्रदर्शन जुग्गी झोपडी बनाकर मेले का गौरभ बढाया । डाक्टरों ने मरीजो को परामर्श देने का कार्य किया ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ,तहसीलदार ,खण्डविकास अधिकारी, शहर कोतवाल व उनका पुलिस बल एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट