हरदोई – सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए सांसद अंशुल वर्मा ने जनपद स्तरीय लोक कल्याण मेला व लाभार्थी सम्मेलन में सौभाग्य, उज्ज्वला, पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया और स्वीकृति पत्र सौंपे। विधायक रजनी तिवारी ने महिलाओं की तरक्की के लिए किए जा रहे कार्यों को गिनाया।
गांधी भवन में आयोजित जनपद स्तरीय लोक कल्याण मेला एवं लाभार्थी सम्मेलन का शुभारंभ संयुक्त रूप से सांसद अंशुल वर्मा व शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने किया। रजनी तिवारी ने कहा प्रदेश सरकार महिलाओं की तरक्की के लिए कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए जाने वाले समूहों, प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्य योजना, उज्जवला गैस योजना का लाभ पहुंचा रही है। लोग विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर योजना का लाभ उठाएं। इस मौके पर जननी सुरक्षा, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन, सौभाग्य, उज्ज्वला, योजना के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को दिए गए। दिव्यांगो को ट्राई साइकिल वितरित की गई, इस मौके पर सूचना विभाग, कौशल विकास, मतस्य, गन्ना, महिला कल्याण, आशा ज्योति केंद्र, पशुपालन, विद्युत, मनरेगा आदि कई विभागों के काउंटर लगाए गए। मौजूद रहने वालों में सीडीओ आनंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव, पीडी राजेंद्र श्रीवास, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, सूचना अधिकारी महेंद्र कुमार, उ पायुक्त उद्योग लालजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई