पटना/ बिहार- वैशाली जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नहाय- खाय के साथ शुरू होने वाले लोक आस्था का महापर्व चैती छट की त्यारी जोरों पर है । मनोवांछित फल की कामनाषण व अन्य मनोकामना को लेकर अस्ताचलगामिव उदयमान सुर्ज देव की उपासना में लीन महिलाएं बुधवार को नहाय खाय के दिन कद्दु के सब्जी समेत चावल , अरहर के दाल, के साथ ग्रहण किया। आस्था व विश्वाश के महापर्व के चार दिवशीय अनुष्ठाण की शुरुआत किया। गुरुवार को चौबीस घंटे का निराहार रहकर अरवा चावल का गुर खीर व रोटी का प्रशाद सूर्य देव को अर्पित कर अगले दिन शुक्रवार को अस्ताचल गामी व शनिवार को उदयीमान भगवान सूर्य देव को अर्ध्य देने के साथ ही 48 घंटे के व्रत रहकर समापन करेगी। साथ ही साथ विभिन्न जगहों के नदी तलाबों , घाटों में साफ सफाई का कार्य किया ज रहा है। इससे लोगों एवं बच्चों में काफ़ी खुशी देखी जा रही है । इधर महापर्व छट को लेकर छोटे – छोटे बाजारों में विशेष चहल – पहल देखी जरही है। कलसुप , नारियल, इंख , केला, दउरा, निम्बू के साथ, ही अन्य फलों की कीमत भी अचानक आसमान छूने लगा है । चौक चौराहों के दुकानदार बताते हैं कि महापर्व छट को लेकर नारियल फल, किशमिश, छोहारा, गुर, की बिक्री जोरों पर है।
– नसीम रब्बानी-पटना, बिहार