बहेड़ी, बरेली। पीलीभीत लोकसभा संसदीय क्षेत्र की बहेड़ी विधानसभा में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। डीएम के निर्देशन मे जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया जा गया है। वहीं चार सौ बीएलओ को मतदाताओं के घरों मे घर घर जाकर पर्ची पुस्तिका वितरण के निर्देश दिए गए है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार इस बार सत्तर फीसदी मतदान कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। गांव में जागरूकता अभियान के साथ साथ रंगोली कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। जिस बूथ पर सबसे अधिक वोटिंग होगी वहां के बीएलओ और प्रधानों को प्रोत्साहित भी किया जा सकता है। जिसके चलते बहेड़ी में होने वाले पहले चरण के मतदान मे डीएम रविन्द्र कुमार ने एडीएम प्रशासन दिनेश के साथ जाकर भ्रमण कर पल पल की जानकारी भी अपडेट कर रहे है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्राथमिकता है। जिसके चलते प्रधानों से भी सहयोग मांगा जा रहा है। मजिस्ट्रेटों को तैनात के लिए रूपरेखा तैयार कर दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव