Breaking News

लॉकडाउन के बाद पत्रकारो की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लॉकडाउन के बाद स्थानीय पत्रकारों की पहली मीटिंग का आयोजन ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने, पत्रकारों की हत्याएं, पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे व नगर पंचायत में पत्रकार भवन के निर्माण आदि विषय पर जोर दिया गया। पत्रकार इमरान अंसारी ने कहा कि प्रदेश भर में पत्रकारों की हत्यायें हो रही है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा नाममात्र की कार्यबाही कर खानापूर्ति कर रही है। लेकिन सरकार पत्रकारों के परिवार वालों को कोई आर्थिक सहायता प्रदान नहीं कर रही है। पत्रकार कपिल यादव ने सरकार से मांग की है पत्रकारों की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाये। पत्रकार केसी शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा खाली पड़ी जमीन पर पत्रकार भबन का निर्माण करवाया जाये। इस दौरान सौरभ पाठक, इमरान अंसारी, कपिल यादव, केसी शर्मा, सुनील शर्मा, अबधेश पाठक, राजू कश्यप, डा. मुदित प्रताप सिह आदि पत्रकार मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *