बरेली। कोरोना वायरस से बचाव को लॉक डाउन जरूरी है। यही एकमात्र उपाय है। लेकिन इससे दिहाड़ी मजदूर परेशान हैं। उन्हें पेट पालने की चिंता सता रही है। ऐसे लोगों के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट ने पहल की है। उनके लिऐ खाना पहुंचाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया। ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने कहा कि उनका प्रयास है कि लॉक डाउन में कोई भूखा न सोये। खाने की चिता न करे। इसके लिऐ प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है। डीएम नीतिश कुमार ने प्रस्ताव को सहारा। उन्होंने एसएसपी शैलेश पांडेय के साथ शहर के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में खाने के पैकेट वितरित किये। इस दौरान एसआरएमएस की टीम भी उनके साथ रही।इसके अलावा सामाजिक संस्था खुशहाली फाउंडेशन ने कस्वे मे भुखमरी के कगार पर रहने वाले गरीबों को राशन बांटा। सामाजिक संस्था खुशहाली फाउंडेशन ने सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवारों को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा व एक किलो रिफाइंड आदि आवश्यक वस्तुएं बाटी।।
– बरेली से कपिल यादव