बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से दुकानों को खोलने के लिए भले रोस्टर निर्धारित किया गया हो, लेकिन सेल्समैनो का कोई भी टाइम नही है। नियमों को ताक पर रखकर सैल्समैनी नहीं कर रहे है और कोविड के अन्य शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। लॉकडाउन में सुबह 6 से 11 बजे तक किराना, फल, दूध, सब्ज़ी आदि की दुकान खुल रही है बाकी बाजार बंद है। यदि 11 बजे के बाद किसी दुकानदार की दुकान खुली होती है तब पुलिस उसका चालान कर कानून का पालन कराती है। ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर बाजार बंद हो सकें लेकिन यहां तमाम दुकानदारो की एक शिकायत है कि पुलिस उनकी दुकानें तो समय सीमा के अनुसार बंद करा देती है लेकिन कस्वा एवं आसपास तमाम गांवों में पूरे दिन बिना रोक टोक सैकड़ों सेल्समैन अपनी गाड़ियों से पूरे दिन घूम-घूम कर कारोबार कर रहे है। इस कारण दुकानदार परेशान है। यह सेल्समैन पूरे दिन घूम घूम कर बेशुमार लोगों से मिलते है। बह भी बिना दूरी व बिना मास्क के। इस तरह से यह सेल्समैन लॉकडाउन की खुली धज्जियां उड़ा रहे है। इसको लेकर लोगों में चर्चा है कि अगर प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो सेल्समैन कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को कमजोर करेगी।।
बरेली से कपिल यादव