लैंड पूलिंग स्कीम मे जमीन देने के लिए तैयार नही सैकड़ों किसान, मुख्य सचिव को भेजा पत्र

बरेली। परसाखेड़ा आवासीय योजना को लैंड पूलिंग स्कीम के तहत विकसित किया जाना है। सैकड़ो किसान इसके लिए तैयार नही है। सांसद संतोष गंगवार के पैतृक गांव टियूलिया के सैकड़ों किसानों ने बुधवार को आवास व शहरी विभाग के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लैंड पूलिंग स्कीम निरस्त करने की मांग की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री, कमिश्नर बरेली, जिलाधिकारी, एसडीएम सदर आवास व शहरी विकास विभाग को भी प्रतिलिपि भेजी है। पत्र के अनुसार टियूलिया गांव के सैकड़ों किसानों का आरोप है कि गांव मे कृषकों की संख्या लगभग 250 है। जिसमें से अधिकांश लोगों ने अपनी सहमति नही दी है जबकि विभाग समाचार पत्र के माध्यम से अनेक बार अधिकांश कृषको की सहमति बता रहा है जोकि पूर्णतया असत्य है। इस तरह विभाग कृषकों को पूर्णतया भ्रमित कर रहा है। कृषकों मे घबराहट पैदा कर सहमति लेने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही विभाग ने भूमि पर निर्माण, नक्शा स्वीकृति, बैनामा व बिक्रय पर रोक लगा दी है। कृषक अपनी कृषि भूमि जो उनकी जीविका का एक मात्र साधन है। लैण्ड पूलिंग योजना के तहत किसी भी कीमत पर अपनी भूमि देने को तैयार नहीं है। पूलिंग योजना को निरस्त करने की मांग की है। सैकड़ों किसानों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *