आजमगढ़- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लालगंज तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में लेखपालो ने 8 सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक मोटरसाइकिल रैली निकालकर विरोध जताया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मांग है कि ए0 सी0 पी0 विसंगति को दूर किया जाए ,वेतन उच्चीकरण , प्रोउन्नति काडर रिब्यू ,पेशन विसंगति दूर करने की मांग, विशेष भत्ता व स्टेशनरी भत्ता पर वेतन समिति की रिपोर्ट लागू किया जाय, राजस्व लेखपाल का पद नाम परिवर्तित किया जाय , राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 को प्रख्यापित किया जाय , कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश राज्य की भात प्रशासनिक व्यय इंसेंटिव हेतु 18 रुपए प्रति खाता लाभार्थी लेखपालो को भुगतान किया जाए। इस अवसर पर सौरभ उपाध्याय, कुंजन यादव, मदन यादव, स्नेहा सिंह, रेनू कुमारी, अनिल प्रजापति, सत्येंद्र यादव, रणजीत, पूनम, संतलाल, दीपक उपाध्याय, सुशील चौधरी, अभिषेक सिंह, चंद्रशेखर यादव, राहुल तोमर, प्रवीण सिंह, रामकुमार सिंह सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- राकेश वर्मा आजमगढ़