आंवला, बरेली। किसान संगठन के एक नेता से अभद्रता करने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को तहसील में धरना शुरू कर दिया। तहसीलदार अर्चि गुप्ता ने किसानों से धरना स्थल पर बातचीत की। लेखपाल के माफी मांगने पर धरना खत्म हो गया। किसान नेता डॉ. रवि नगर ने कहा कि तहसील में किसानों से छोटे-छोटे काम के लिए भी पैसे मांगे जाते हैं, अगर कोई सिफारिश करता है, तो उससे अभद्रता करते है। किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों के बढ़ते रोष को देखते हुऐ लेखपाल को बुलाया गया। उसने अपने शब्दों पर माफी मांगी। चौधरी जगपाल सिंह, अवधेश गुर्जर, जयसिंह यादव आदि ने विचार व्यक्त किए और मोहकम सिंह, श्यामपाल गुर्जर, रणजीत गुर्जर, जयसिंह यादव, सतपाल सिंह नागर, रणवीर गुर्जर, जितेंद्र सिंह, चौ राजेश्वर सिंह, अमित गुर्जर आदि मौजूद रहे। तहसीलदार अर्चि गुप्ता ने बताया कि किसी बात को लेकर किसान नेता और लेखपाल के मध्य भ्रम की स्थिति हो गई, जिस पर लेखपाल ने अपने शब्दों को वापस ले लिया।।
बरेली से कपिल यादव