फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। क्षेत्र में धड़ल्ले से हरियाणा ब्रांड की शराब बिक रही है। तस्करों के पास हरियाणा ब्रांड की शराब कहां से पहुंच रही है इसकी इलाके में खूब चर्चा है। चर्चा है कि पुलिस द्वारा पहले पकड़ी गई शराब ही तस्करो तक पहुंच रही है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं। कस्बे के कई मोहल्लों और गांवों में तस्कर जमकर शराब बेच रहे हैं। चर्चा है कि लॉकडाउन के चलते लोग तस्करों से घरों में चोरी छुपे शराब फोन से मंगा रहे हैं। बताया जाता है कि हरियाणा ब्रांड की क्रेजी रोमियो शराब पिछले महीने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में पकड़ी थी। शराब बिल्डिंग और पकड़ी गई गाड़ियों में ठूंस कर रखी गई है। इधर लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हो गई। शौकीन की तलब पर तस्करों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया। चर्चा है कि तस्कर कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से पकड़ी गई शराब को महंगे दामों में लोगों को मुहैया करा रहे हैं इस संबंध में इस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है इसकी छानबीन कराई जाएगी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर सब कुछ जानकर भी पुलिस आंखे मुदे हुए है।।
– बरेली से कपिल यादव