लाखो मतों से जीत कर अनुप्रिया पटेल पहुची लोकसभा

मिर्ज़ापुर- बुधवार को बथुआ स्थिति राजकीय पालीटेक्निक कालेज में मतों की गणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हुई ।प्रथम चक्र से बीजेपी अपनादल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल आगे रही ।कुल 33चक्रों की गणना समाप्ति तक अनुप्रिया पटेल को 590867 मत उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा बसपा गठबंधन रामचरित्र निसाद को 359208मत तथा ललितेश पति त्रिपाठी 91393 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे ।अर्चना मिश्र9165मत,आदेश त्यागी 7866मत,आशिष कुमार तिवारी 4013मत,जीरा देवी 8545 मत,दिनेश कुमार पाल 7135मत राधेश्याम ईशान 15136मत प्राप्त कर सकें।अनुप्रिया पटेल ने 231659 मत से रामचरित्र निषाद को हराकर विजय हासिल की है।वही 15295 मतदातायो ने नोटा का बटम दबाकर सभी प्रत्याशियों को अस्वीकार किया है। 19 मई को मिर्ज़ापुर में चुनाव हुए थे जिसमें 1107660 मत पड़े थे।इस प्रकार जिला प्रशासन ने मतगणना के प्राम्भिक दौर से लेकर समाप्ति तक तेज धूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल,मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन अपर सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय समेत सभी अधिकारी गण मतगणना स्थल पर डटे रहे।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *