राजस्थान-बाली|प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के राजस्थान प्रदेश महामंत्री ललित दवे ने बाली पंचायत समिति के विकास अधिकारी बी एस जोधा से मुलाकात कर प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजनाओ के अंतर्गत हुए विकास की जानकारी ली ।
विकास अधिकारी बीएस जोधा ने बताया कि योजना के अंतर्गत पूरे पाली जिले में सबसे ज्यादा विकास बाली पंचायत समिति में हुआ जिसमें आवास योजना में 3075 स्वस्थ्य अभियान के अंतर्गत बारह हजार शौचालयो का निर्माण हुआ इसी प्रकार ठोस कचरा प्रबंधन के लिए हर ग्रामपंचायत को चार लाख देने का प्रावधान था जिसमे बाली पंचायत समिति के हर ग्रामपंचायत को उनकी जरूरत के अनुसार आंबटित किये जिससे ठोस कचरे के लिये बड़े गढ़े खोदना उससे खाद का निर्माण करना वगेरे काफी काम हुए और प्रधानमंत्री जी की लगभग हर योजनाओ का लाभ आम जनता को मिला है।
——–दिनेश लूणिया