लड़की हूं लड़ सकती हूं कल होगी बरेली जनपद में मैराथन:कांग्रेस ने पूरी की तैयारियां

‌‌ बरेली- लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ कल दिनांक 4 जनवरी को सुबह 8 बजे अय्यूब खां चौराहा स्थित बिशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू होगी और लगभग 5 किलोमीटर तक लड़कियां, महिलाएं दौड़ेगी और उसके बाद उसका समापन बिशप मंडल इंटर कॉलेज पर ही होगा ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि अय्यूब खां चौराहा स्थित बिशप मंडल इंटर कालेज से मैराथन दौड़ की शुरुआत होगी, उसके बाद अय्यूब खां चौराहा से कालीबाड़ी रोड होते हुए शाहमत गंज चौराहा पर पहुंच कर मैराथन दौड़ विकास भवन वाले रोड पर मुड़ जाएंगी उसके बाद विकास भवन रोड से कंपनी गार्डन चौराहा पहुंच कर दौड़ का रुख चौकी चौराहा की ओर हो जाएगा ,चौकी चौराहे से मैराथन दौड़ अय्यूब खां के चौराहे की
ओर मुड़ जाऐगी जो बटलर प्लाजा , मिशन अस्पताल होते हुए वापस बिशप मंडल इंटर कॉलेज गेट पर मैराथन दौड़ का समापन होगा ।

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान ने बताया कि इस पूरी व्यवस्था के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी पूरी पारदर्शिता के साथ यह प्रतियोगिता कराई जा रही है ।

पूरी व्यवस्था को देखने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव उत्तर प्रदेश सह प्रभारी तौकीर आलम रात को ही बरेली आ गए आज बिशप मंडल इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए ।

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार लल्लू जी पूरे उत्तर प्रदेश में घूम घूम कर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं ।
उन्होंने कहा लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़, प्रतियोगिता में लगातार जिस तरह से लड़कियां और महिलाएं भाग ले रही है लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा आज पूरे प्रदेश में गूंज रहा है श्रीमती प्रियंका गांधी जी चाहती है कि महिलाएं आगे आकर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़े और उन्होंने महिलाओं के लिए कई प्रतिज्ञाएं ली है आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को 10 हजार प्रति माह मानदेय देने की, उत्तर प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर विद्यालय खोलने की, महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की, महिलाओं के लिए साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने की, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी देने की प्रतिज्ञा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने पर पूरी होंगी ।

राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लेकर आना चाह रही हैं उसके लिए उन्होंने कई प्रतिज्ञाएं ली है उनकी सबसे पहली प्रतिज्ञा महिलाओं को कांग्रेस पार्टी की ओर से 40% टिकट देने की है उसके बाद सत्ता आने पर 40% की भागीदारी सत्ता मे देने की है और उनका प्रयास लड़कियों के लिए भी है लड़कियां भी किसी से पीछे ना रहे पढ़ाई में उनको कोई रुकावट ना आए इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रही है ।

लड़की हूं लड सकती हूं का नारा देकर उन्होंने पूरे देश और उत्तर प्रदेश में क्रांति ला दी है इस दौड़ के माध्यम से वह लड़कियों को प्रोत्साहित कर रही है ।

उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार स्कूटी है उसके बाद दूसरे नंबर पर 25 स्मार्टफोन दिए जाएंगे, फिर तीसरे नंबर पर 100 फिटनेस बैंड दिए जाएंगे, चौथे नंबर पर 1000 मेडल दिए जाएंगे और सभी को टी शर्ट दी जाएगी लड़की हूं लड सकती हूं ।

उन्होंने बताया कल लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ का उत्साहवर्धन करने के लिए राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनीता श्रीनेत, राष्ट्रीय शूटर पूनम पंडित, काम्या पंजाबी आदि सेलिब्रिटी कल बिशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान पर उपस्थित रहेंगे ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरशद अली गुड्डू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिला बरेली प्रभारी जितेंद्र कश्यप, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, कृष्ण कांत शर्मा, दिनेश दद्दा, जुनैद हसन एडवोकेट, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज गंगवार, दीपक बाल्मीकि , योगेश जौहरी , बदायूं शहर अध्यक्ष इसरार अहमद , संदीप चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *