*सैकड़ो किसानो की लगभग 500 बीघा गन्ने व धान की खेती पर मडराया खतरा
बहराइच र जनपद के तहसील मोतीपुर महसी कैसरगंज नानपारा चलो तहसील क्षेत्र सैकड़ों ग्राम सभा में किसानों की फसल को जमीन घागरा लील रही है विकास खण्ड मिहीपुरवा न्याय पंचायत कारीकोट के तराई क्षेत्र मे 24घण्टे से हो रही लगातार बारिश से उफनाई है घाघरा।
मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत थाना सुजौली के ग्राम चहलवा मे उफनाई घाघरा सैकड़ो किसानो के लिये खतरा साबित हो रही है। पिछले 24घण्टों से हो रही लागातार वारिश से आचानक घाघरा नदी मे पानी का जलस्तर बढ़ गया जिससे नदी मे कटान चालू हो गयी जिससे नदी के किनारे सैकड़ो किसानो की लगभग 200 बीघा गन्ने व धान की फसल घाघरा ने अपने आगोश मे ले लिया। किसान अपनी फसल कटते देख अपनी बची फसलो को काटने लगे एक तरफ से किसान फसल को काटते जा रहे है पीछे से नदी पूरी जमीन को अपने मे समाहित करती जा रही है।आगे कटान कबतक जारी रहेगी इसका कोई ठिकाना नही है। नदी के कटान मे शारदा, लालबहादुर,प्रेमचन्द्र, रमापति, राजवंशी, अशोक, किशन,अजय,महेश,लक्ष्मन,राजवली, विश्वनाथ, रमेश,भुलई,भरत,राम शंकर,आदि लोगो की फसल घाघरा नदी मे समा चुकी है।
– बहराइच से आशीष कुमार मौर्य