लक्सर पुलिस ने पकड़ा 1500 का इनामी कुर्बान उर्फ़ भूरा

हरिद्वार/लक्सर। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाने जा रहे अभियान के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर बीएस चौहान के निर्देशन में लक्सर की पुलिस टीम का गठन किया गया। 

गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लक्सर में पंजीकृत मुकदमें में वांछित/ इनामी अभियुक्त अभियुक्त कुर्बान उर्फ भूरा पुत्र शरीफ निवासी सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 1500 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्त कुर्बान गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था व न्यायालय द्वारा अभियुक्त कुर्बान उर्फ भूरा के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था।अभियुक्त कुर्बान उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे किन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी व पतारसी जारी रखते हुए मुखबिर मामूर किये गये व अभियुक्त कुर्बान की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किए गये। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त कुर्बान को आज बुलंदशहर उ०प्र० से कडी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त को गिरफ्तर करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.अंकुर शर्मा-चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लक्सर का.नारायण, अब्बल सि़ह, पंकज कुमार शामिल रहे।

– रूड़की से इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *